पीएम किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का संक्षिप्त रूप है। यह योजना किसानों की खेती की समस्या को कम करने के लिए किश्त के रूप मे उनके खातों मे पैसे भेजे जाते हैं जिनसे वे खेती के मूलभूत समस्याओं का आसानी से सामना कर सके और अंततः अच्छी उपज ले सकें।
PM Kisan New Farmer Registration Form: Overview
PM Kisan Yojan का संक्षिप्त ओवरव्युय नीचे दिया गया है
Scheme Name (योजना) | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
Launched in | 1 January 2019 |
Launched by | Shri Narendra Modi Ji |
Official Website | pmkisan.gov.in |
किसानों को सम्मान के रूप मे पैसे देने के लिए ही माननीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने इस योजना को 1 फरवरी 2019 को लांच किया था।
इस योजना के तहत किसानोे के खातों मे प्रतिवर्ष रू 6000/ तीन समान किश्तों मे डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए भेजा जाता है। इस योजना के लागू और क्रियान्वयन के बाद से अब तक लाखों किसानो को इसकी सुविधा का लाभ मिल चुका है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को फाइनेंशली (वित्तीय) मजबूती देना ताकि थोड़ी समस्यों के लिए बार-बार कर्ज ना लेना पड़े। जैसा कि हर किसान को फसल बोने से लेकर उसकी कटाई तक वित्तीय कठनाईयों का सामना करना पड़ता है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana last date का तिथि बढ़ा दी गयी है। पात्र किसान इस योजना के लिए अवश्यक अप्लाई करे।
PM Kisan Samman Nidhi New Farmer Registration Form 2024
किसानों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा तथा होम पेज पर दिए गए "New Farmer Registration " लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब दिए गए स्टेप्स को फाॅलो करे
- "New Farmer Registration" लिंक पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फाॅम आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
- Rural Farmer Registration या Urban Farmer Registration मे से किसी एक को सेलेक्ट करें
- अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें
- अपना राज्य सेलेक्ट करें
- टेक्स्ट या कैप्चा एन्टर करें और "Send OTP" बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करें और प्रोसीड करें।
- पूछी गयी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने और एप्लिकेशन फाॅम सब्मिट करने के बाद इसका प्रिंट अवश्य ले लें।
दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करके आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के पात्र हो जाएंगे।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Eligibility
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन फाॅम के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए जो योजना गाइडलाइन की शर्तों को पूरा करें
- योजना का लाभ लेने के लिए किसान का नाम केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी दस्तावेज मे हो जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी.
- किसान के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- किसान के पास भूमि रिकार्ड दस्तावेज होना चाहिए।
Write your Answer