मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने State Service Exam पदों के लिए नई भर्ती 2026 का विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 10 जनवरी सेे 9 फरवरी 2026 तक आवेदन कर पाएंगे। पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए पढ़े।

MPPSC Online Form|Notification 2026

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन 31 दिसंबर 2025 को  को जारी किया गया। अभ्यर्थी 10 जनवरी से 9 फरवरी 2026 तक आवेदन कर पाएंगे। इस नोटिफिकेशन के जरिए 155 पद भरे जाएंगे।

Important Dates

  • Notification Released : 31 दिसंबर 2025
  • Application Start Date : 10 जनवरी 2026
  • Last Date to Apply: 09 february 2026
  • Fee Payment Last Date: 9 फरवरी 2026
  • Form Correction Last Date: 11 फरवरी 2026
  • Admit Card Date: 16 अप्रैल 2026
  • Pre Exam Date: 26 अप्रैल 2026


Application Fee

  • For General/ Other State : ₹ 540/- 
  • For MP Reserved Category: ₹ 290/- 
  • ​Payment Mode: पेमेंट करने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

Age Limit as on 01/01/2026

  • SSE : For Uniformed Post
  • Min. Age : 21 Years
  • Max. Age : 33 Years
  • SSE : For Other Post
  • Min. Age : 21 Years 
  • Max. Age : 40 Years
  • SFSE: ACF
  • Min. Age : 21 Years
  • Max. Age : 40 Years
  • SFSE: Forest Ranger
  • Min. Age : 21 Years
  • Max. Age : 33 Years 
  • MPPSC provides age relaxation for the Pre Examination position as per their regulations.

MPPSC State Services SSE & SFSE Vacancy: कुल 191 पद

Department Category Total
State Services SSE 2026 General 40
OBC 39
EWS 16
SC 19
ST 30
State Services SFSE 2026 General 01
OBC 02
EWS 01
SC 11
ST 21


MPPSC SSE/SFSE Eligibility Details :

Department Eligibility (पात्रता)
State Services SSE 2026 किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की उपाधि (किसी भी विषय में स्नातक)
State Services SFSE 2026 किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में स्नातक

MPPSC SSE/SFSE 2026 पद के लिए कैसे अप्लाई करे

  • इच्छुक अभ्यर्थी जो MPPSC SSE/SFSE भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म समय से सबमिट कर दे। वेबसाइट पर भारी दबाव और जाम से बचने के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अपना फॉर्म आखिरी समय में ना भरे।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरे।
  • अपने फोटो सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • आपकी सुविधा के लिए "Important Link" Section दिया है वहां से आप आंगनबाड़ी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले सुनिश्चित कर ले की सभी डाटा सही भरे गए हो।
  • उसके बाद आवेदन शुल्क पे करें।
  • ई रिसिप्ट और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले भविष्य की असुविधा से बचने के लिए।
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।


Important Links 👇

Apply Now: यहां क्लिक करे

Download Notification SSE: यहाँ क्लिक करें

Download Notification SFSE: यहां क्लिक करें 

Official Website: यहां क्लिक करें