UP Police SI भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित विस्तृत एग्जाम पैटर्न और विषयवार सिलेबस नीचे दिया गया है।

UP Police SI Exam Pattern & Detailed Syllabus 2025-26

UP Police SI Exam Pattern

  • परीक्षा ऑनलाइन (CBT) मोड में होगी, जिसमें आपको कुल 160 प्रश्नों को हल करने के लिए पूरे 120 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक विषय के लिए अलग से समय निर्धारित नहीं है, आप कुल समय का उपयोग अपनी ज़रूरत के अनुसार कर सकते हैं।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2.5 अंक दिए जाएंगे।
षय (Subjects) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
सामान्य हिंदी 40 100 अंक
मूल विधि / संविधान / सामान्य ज्ञान 40 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा 40 100 अंक
मानसिक अभिरुचि / बुद्धिलब्धि / तार्किक परीक्षा 40 100 अंक
कुल (Total) 160 प्रश्न 400 अंक
परीक्षा की कुल समय अवधि: 120 मिनट (02 घण्टे)

Topic-Wise Syllabus 2025-26

विषय (Subject) मुख्य टॉपिक्स (Important Topics)
सामान्य हिंदी (100 अंक) हिंदी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि।
मूल विधि/संविधान/ सामान्य ज्ञान (100 अंक) मूल विधि: भारतीय दण्ड विधान, महिला-बच्चों व SC/ST को संरक्षण, यातायात नियम, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण। संविधान: मौलिक अधिकार, नीति निर्देशक तत्व, संसदीय व्यवस्था, संवैधानिक संशोधन। सामान्य ज्ञान: विज्ञान, इतिहास, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, कृषि, भूगोल, समसामयिकी (Current Affairs)।
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (100 अंक) Number System, Simplification, Decimals & Fraction, HCF & LCM, Ratio & Proportion, Percentage, Profit & Loss, Discount, Simple & Compound Interest, Partnership, Time & Work, Distance, Use of Tables & Graphs, Mensuration.
मानसिक अभिरुचि/ तार्किक परीक्षा (100 अंक) Public Interest, Law & Order, Communal Harmony, Crime Control, Rule of Law, Professional Information, Mental Toughness, Relationship and Analogy, Direction Sense Test, Blood Relation, Problems Based on Alphabet, Venn Diagram, Coding-Decoding.

पास होने के लिए अनिवार्य अंक (Passing Criteria)

  • विषयवार (Sectional): प्रत्येक विषय में कम से कम 35% अंक पाना अनिवार्य है।
  • कुल (Overall): पूरी परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक पाना अनिवार्य है।
  • जो अभ्यर्थी इन दोनों शर्तों को पूरा नहीं करेंगे, वे चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र नहीं होंगे।

Important Links 👇

Official Website: यहाँ क्लिक करें